आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे मनाया जा रहा है.
Source: my-lord.inइस बार की थीम Our Rights, Our Future, Right Now रखी गई है.
Source: my-lord.inदस दिसंबर 1948 के दिन से शुरू हुई इस प्रथा ने हर इंसान को कई अधिकार दिए,
Source: my-lord.inयानि कि वे अधिकार, जो इंसानों को इंसान होने के नाते मिले.
Source: my-lord.inमानव अधिकार, सभी मनुष्य को बिना किसी भेदभाव (लिंग, नस्ल, भाषा ) के आधार पर कुछ मौलिक अधिकार देते हैं.
Source: my-lord.inमानवाधिकार के तहत मानवों को दासता, अमानवीय व्यवहार अभिव्यक्ति की आजादी गई है.
Source: my-lord.inइस मानवाधिकार के तहत ही रिफ्यूजियों को भी आश्रय का अधिकार, आतंकवादियों को फेयर ट्रायल का अधिकार मिलता है.
Source: my-lord.inबता दें कि संविधान के आर्टिकल 14 से 21 दिए गए मौलिक अधिकार, मानवाधिकारों से मेल खाती है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!