हर साल, 10 दिसंबर को पूरी दुनिया में विश्व मानवाधिकार दिवस (World Human Rights Day) मनाया जाता है.
Source: my-lord.inयह दिन हमें इस बात का एहसास दिलाता है कि सभी मनुष्य समान है और सभी को समान अधिकार प्राप्त है.
Source: my-lord.inमानवाधिकार दिवस को मनाने के लिए दस दिसंबर का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि...
Source: my-lord.inइस दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने मानव अधिकारों की घोषणा की थी.
Source: my-lord.inये अधिकार धरती के सभी मानवों के लिए लागू किए जाएंगे.
Source: my-lord.inद्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रसायनिक हथियारों के प्रयोग ने देश के अग्रणी देशों को इंसानों के महत्व को समझने की प्रेरित किया.
Source: my-lord.inजिसके चलते 1948 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र संघ ने मानव अधिकारों की घोषणा की है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!