श्वेत पत्र क्या होता है? इसका क्या महत्व है?

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 11 Nov, 2024

श्वेत पत्र

श्वेत पत्र, किसी विशेष मुद्दे को लेकर जारी किया एक सूचनात्मक पत्र है.

Image Credit: my-lord.in

नीति निर्माण के लिए जानकारी

नीतियों के निर्माण करने में सुझाव के मांगने के लिए सरकार श्वेत पत्र जारी कर सकती है.

Image Credit: my-lord.in

विस्तृत जानकारी

श्वेत पत्र में संबंधित विषय को लेकर बेहद डिटेल्ड जानकारी देती है.

Image Credit: my-lord.in

सुझाव मांगने

सरकारें आमतौर पर मुद्दों पर चर्चा करने, सुझाव की मांग करने के लिए श्वेत पत्र जारी है.

Image Credit: my-lord.in

अधिकारिक विचार

साथ ही श्वेत पत्र का अर्थ किसी विषय पर किसी संस्था द्वारा अधिकारिक तौर पर अपना विचार रखना होता है.

Image Credit: my-lord.in

कंपनी भी श्वेत पत्र

सिर्फ सरकार ही नहीं, किसी संस्था या कंपनी भी श्वेत पत्र भी जारी की है.

Image Credit: my-lord.in

संविधान के लिए श्वेत पत्र

आपको बताते चलें कि तीसरे गोलमेज सम्मेलन के बाद यानि की 1939 में ब्रिटिश सरकार ने भारत संविधान को आकार देने के लिए दिशानिर्देश देनेवाला श्वेत पत्र जारी किया था.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्या कार-जीप के लाइसेंस से चला सकते हैं टैम्पू-पिकअप?

अगली वेब स्टोरी