बार-बार होम लोन रिजेक्ट होने के मोटे कारण

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 01 Nov, 2024

बड़ा और आलीशान घर

बड़ा और आलीशान घर बनाने का सपना किसका नहीं होता!

Image Credit: my-lord.in

नौकरी-पेशा

और आज के दौर में नौकरी करके घर बनाना शायद ही किसी के लिए संभव हो,

Image Credit: my-lord.in

होम लोन की कोशिश

इसलिए लोग होम लोन लेकर अपने सपने को साकार करने की कोशिश करते हैं

Image Credit: my-lord.in

इन कारणों पर करे गौर

लेकिन यहां चक्कर है कि बैंक होम लोन बैंक बार-बार कैंसिल कर देती है, तो घबराइये मत... इन मोटे कारणों पर गौर फरमाइये, फिर देखें कि होम लोन मिलता है कि नहीं!

Image Credit: my-lord.in

मजबूत आय सोर्स की कमी

किसी भी लोन के लिए आपके पास एक मजबूत आय का सोर्स होना चाहिए यानि कि नौकरी में स्थिरता या लंबा गैप नहीं होना चाहिए.

Image Credit: my-lord.in

संपत्ति को लेकर कानूनी विवाद

होम लोन पाने के लिए सबसे जरूरी है कि उस संपत्ति पर दावेदारी को लेकर किसी तरह का कानूनी विवाद (केस-मुकदमा) ना हो.

Image Credit: my-lord.in

सही कागजात

उस लोन के दावे में रखने वाले संपत्ति के कागजात सही हो, कोई भी जानकारी बैंकग्राउंड चैक में अनमैच्ड नहीं हो,

Image Credit: my-lord.in

लोन हिस्ट्री

पहले से लिए लोन की स्थिति भी आपके होम लोन को प्रभावित कर सकती है, अगर उसे चुकाने में आप संघर्ष कर रहे हों तो,

Image Credit: my-lord.in

तब मिलेगा होम लोन

अगर आपके पास इनमें से कोई दिक्कत है तो आप उसे दूर करके होम लोन पास करा सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: कानूनन घर में कितना सोना रख सकते हैं आप?

अगली वेब स्टोरी