बड़ा और आलीशान घर बनाने का सपना किसका नहीं होता!
Source: my-lord.inऔर आज के दौर में नौकरी करके घर बनाना शायद ही किसी के लिए संभव हो,
Source: my-lord.inइसलिए लोग होम लोन लेकर अपने सपने को साकार करने की कोशिश करते हैं
Source: my-lord.inलेकिन यहां चक्कर है कि बैंक होम लोन बैंक बार-बार कैंसिल कर देती है, तो घबराइये मत... इन मोटे कारणों पर गौर फरमाइये, फिर देखें कि होम लोन मिलता है कि नहीं!
Source: my-lord.inकिसी भी लोन के लिए आपके पास एक मजबूत आय का सोर्स होना चाहिए यानि कि नौकरी में स्थिरता या लंबा गैप नहीं होना चाहिए.
Source: my-lord.inहोम लोन पाने के लिए सबसे जरूरी है कि उस संपत्ति पर दावेदारी को लेकर किसी तरह का कानूनी विवाद (केस-मुकदमा) ना हो.
Source: my-lord.inउस लोन के दावे में रखने वाले संपत्ति के कागजात सही हो, कोई भी जानकारी बैंकग्राउंड चैक में अनमैच्ड नहीं हो,
Source: my-lord.inपहले से लिए लोन की स्थिति भी आपके होम लोन को प्रभावित कर सकती है, अगर उसे चुकाने में आप संघर्ष कर रहे हों तो,
Source: my-lord.inअगर आपके पास इनमें से कोई दिक्कत है तो आप उसे दूर करके होम लोन पास करा सकते हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!