जानें फिंगरटिप्स पर ग्रैच्युटी कैलकुलेट करना

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 01 Nov, 2024

नौकरी के बाद

नए-नए नौकरी पेशा में आनेवाले लोग ग्रैच्युटी टर्म का जिक्र अक्सर सुनते होंगे,

Source: my-lord.in

क्या होती है ग्रैच्युटी

तो आज हम उन्हें ग्रैच्युटी क्या होती है? इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है, आपको बताने वाले हैं

Source: my-lord.in

रिटायरमेंट पर

ग्रैच्युटी किसी व्यक्ति को उसके रिटायरमेंट पर मिलती है,

Source: my-lord.in

नौकरी बदलने पर

या चार साल दस महीने से ज्यादा समय तक काम करने नियोक्ता की ओर से दी जाती है.

Source: my-lord.in

आसान फॉर्मूला

आम तौर पर लोग ग्रैच्युटी का हिसाब इस फॉर्मूला से लगाते हैं,

Source: my-lord.in

जोड़-गुणा

[(अंतिम महीने का वेतन+महंगाई भत्ता) * 15*सेवा में दिए गए साल)]/26

Source: my-lord.in

26 से दे भाग

आसान करके कहें तो आखिरी बेसिक सैलरी में पंद्रह से गुणा करें , फिर उसमें वहां पर नौकरी में बिताए गए साल से गुणा करें, इन सबमें आने वाले अंक को 26 से भाग करें

Source: my-lord.in

आएगा ग्रैच्युटी

फिर जो नंबर आएगा, वह आपकी ग्रैच्युटी के बराबर होगी.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: अब घर बैठे-बैठे पता करें PF Account बैलेंस

अगली वेब स्टोरी