अब घर बैठे-बैठे पता करें PF Account बैलेंस

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 01 Nov, 2024

प्रोविडेंट फंड अकाउंट

अक्सर नौकरी पेशा करने वाले लोग अपने प्रोविडेंट फंड अकाउंट को लेकर चितिंत रहते हैं.

Source: my-lord.in

बैलेंस जानने की चिंता

पुरानी कंपनी से उस अकाउंट में पैसा आया कि नहीं, अब तक कुल कितने पैसे जमा हो गए होंगे, आदि-आदि विचार..

Source: my-lord.in

प्रोविडेंट फंड का पैसा

घबराइए नहीं, हम जो तरीकों बताने जा रहे हैं उससे आप प्रोविडेंट फंड का पैसा चंद मिनटों में घर बैठे जान पाएंगे.

Source: my-lord.in

तीन तरीके

तीन तरीके हैं, पहला आप वेबसाइट विडिट करें, दूसरा कि आप मिस्ड कॉल के जरिए पता करें.

Source: my-lord.in

epfindia.com

पहले तरीका है कि आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें (www.epfindia.com)

Source: my-lord.in

know your balance

वहां पर आपको For employees सेक्शन में Services पर जाकर करें know your PF Balance पर क्लिक करें,

Source: my-lord.in

जरूरी जानकारी भरें

वहां पर कुछ जानकारी भरनी पड़ेगी, जैसे कि UAN नंबर, पासवर्ड, एक मैनडेटरी कैप्चा भरें, आपका बैलेंस दिख जाएगा.

Source: my-lord.in

दूसरा तरीका

दूसरा, रजिस्टर्ड नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें, मैसेज के रूप में आपको आपका PF Account Balance बता दिया जाएगा.

Source: my-lord.in

नजदीकी EPFO सेंटर

तीसरा तरीका ये है कि आप नजदीकी EPFO सेंटर में जाकर अपना अकाउंट नंबर और पहचान पत्र दिखाकर बैलेंस पता कर सकते हैं.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: आप Digital Arrest हैं, कैमरे के सामने से ना हिलें!

अगली वेब स्टोरी