त्योहारों का समय है, सभी लोग अपने-अपने दूर-दराज गांव जाने को बेताब होंगे,
Source: my-lord.inलंबी दूरी वाले व्यक्तियों का तो ट्रेन ही सहारा है, ऐसे में टिकट को लेकर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है,
Source: my-lord.inअगर आपके पास कंफर्म टिकट है, तो आप लकी है लेकिन इतने नहीं कि यात्रा कर पाएं, तो
Source: my-lord.inआप कंफर्म टिकट कैंसिल करने की सोच रहे होंगे, ऐसे में आपको कैंसिलेशन फी देना पड़ेगा,
Source: my-lord.inIRCTC के रिफंड रूल के हिसाब आपको ट्रेन खुलने से जितनी देर पहले टिकट कैंसिलेशन करेंगे, आपको रिफंड उसी हिसाब से मिलेगा
Source: my-lord.inअगर आपने 48 से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल किया है तो तो कुल किराये का 25% काटकर लौटाया जाएगा,
Source: my-lord.inअगर कंफर्म टिकट कैंसिल 12 से 4 घंटे पहले किया है तो आपको 50% पैसा काटकर लौटाया जाएगा,
Source: my-lord.inअगर आपने ट्रैन खुलने से 4 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल किया है तो रिफंड नहीं मिलेगा,
Source: my-lord.inवहीं टिकट RAC में है, तब पर भी टिकट कैंसिल करने पर पैसा नहीं मिलेगा.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!