सबसे पहले कोई भी फोन करके आपको ऐसा कहें ना तो डरना है, ना ही घबराना है.
Source: my-lord.inहिम्मत रखना है, क्योंकि आप अपने घर, ऑफिस या किसी सुरक्षित जगह है.
Source: my-lord.inक्योंकि आजकल फोन करके साइबर फ्रॉड वाले ऑनलाइन अरेस्ट (Digital Arrest) झूठा डर दिखाकर करोड़ लूट ले जा रहे हैं.
Source: my-lord.inऐसी घटनाएं हर दिन सुनने को मिल रही हैं, जिसमें डिजिटल अरेस्ट का झूठा डर दिखाकर साइबर फ्रॉड किया जा रहा है,
Source: my-lord.inलोगों को वर्चुअली बनाए गए कोर्टरूम, सीबीआई अधिकारी दिखाकर पहले डराते हैं,
Source: my-lord.inऔर उनके खिलाफ मुकदमा है, उनके बैंक अकाउंट से फ्रॉड हुआ है आदि का डर दिखाते हैं.
Source: my-lord.inऔर लोगों से भारी पैसे की मांग करते हैं, जिसमें लोगों से लाख से लेकर करोड़ रूपये तक की लूट की गई होती है.
Source: my-lord.inअगर आपको ऐसी कॉल आती है तो इसकी जानकारी 1930 पर कॉल करके दे सकते हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!