शराब पीने पर इस देश में होती है फांसी की सजा

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 04 Nov, 2024

सोच को प्रभावित करता शराब

शराब पीना इतना हानिकारक है कि यह इंसान के सोचने की क्षमता को प्रभावित करता है.

Source: my-lord.in

नशा मुक्त समाज

और नशे से अपने नागरिक को बचाना हर देश का कर्तव्य है,

Source: my-lord.in

शराब बैन

भारत के गुजरात और बिहार आदि राज्यों में शराब बैन (Alcohal ban) हैं,

Source: my-lord.in

जेल के साथ जुर्माना

जहां बार-बार गलती करने पर अधिकतम जुर्माने के साथ जेल की सजा का प्रावधान है.

Source: my-lord.in

शराब पीने पर फांसी

लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा है जहां शराब पीने वालों को जेल के साथ-साथ फांसी की सजा दी जाती है,

Source: my-lord.in

ईरान में शराब निषेध

वह देश ईरान है. ईरान ने शराब को पूरी तरह प्रतिबंध कर रखा है.

Source: my-lord.in

80 कोड़ो की सजा

अगर ईरान में कोई शराब के साथ पकड़ा गया तो उसे जेल के साथ 80 कोड़ो की सजा मिल सकती है.

Source: my-lord.in

चौथी बार में फांसी की सजा

अगर कोई व्यक्ति चौथी बार शराब पीते पकड़ा गया तो उसे फांसी की सजा देने का भी नियम हैं.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: हिंदी का जवाब मलयालम से! जानें क्या है संसद की ऑफिसियल लैंग्वेज

अगली वेब स्टोरी