शादी होने के कुछ समय तक कपल के बीच आपस में तनाव बना रहता है,
Source: my-lord.inचूंकि समाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार, लड़की को अपने पति के घर जाना होता है, और नए परिवेश में ढ़लना होता है.
Source: my-lord.inयह अनबन कई कारणों से हो सकता है, इसलिए तलाक के नियमों को भी इन परिस्थितियों पर गौर करके बनाया जाएगा.
Source: my-lord.inहिंदू मैरिज एक्ट, 1991 की धारा 13 तलाक लेने के कारणों को बताती है,
Source: my-lord.inइस सेक्शन में तीसरा उपबंध बताती है कि तलाक को मान्यता तभी दी जा सकती है जब पति-पत्नी दोनों एक दूसरे से कम-से-कम दो साल, बिना सहमति के अलग रहे.
Source: my-lord.inसाथ ही तलाक को स्वीकृति देने से पहले दोनों पक्षों आखिरी बार कम-से-कम साल भर साथ रहने को कहा जाता है, इसे कूलिंग पीरियड कहते हैं.
Source: my-lord.inअगर इस दौरान अदालत दोनों पक्षों में सहमति बन जाती है, तो तलाक की मांग वापस ली जा सकती है.
Source: my-lord.inअगर नहीं, तो अदालत न्यायिक तौर पर तलाक की स्वीकृति दे देती है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!