गवाही के लिए थमेगी भागदौड़, नए अपराधिक कानून के ये प्रावधान दिलाएगी राहत

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 30 Jun, 2024

तीन नए अपराधिक कानून

एक जुलाई से नए अपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं. कानून को लेकर जिज्ञासा भी बढ़ रही है.

Source: my-lord.in

न्यायिक प्रक्रिया का डिजिटलीकरण

आइये हम आपको नए अपराधिक कानून के बारे में बताएं जिसमें न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के डिजिटल उपकरणों को बढ़ावा दिया गया है.

Source: my-lord.in

SMS से समन

अदालत के आदेश पर पुलिस अब किसी मामले से जुड़े व्यक्ति को व्हॉएसएप, SMS और ईमेल के माध्यम से समन भेज सकती है.

Source: my-lord.in

न्यायश्रुति प्लेटफॉर्म

न्यायश्रुति प्लेटफॉर्म सभी पुलिस स्टेशन, अदालतों मे लगाया जा रहा है, जिससे कैदियों को ई-गवाही की सुविधा मिलेगी

Source: my-lord.in

ऑनलाइन गवाही

न्यायश्रुति प्लेटफॉर्म के माध्यम से पुलिस, डॉक्टर, चश्मदीद गवाह और मुकदमें से जुड़े अन्य व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से गवाही दे सकेंगे.

Source: my-lord.in

E- साक्ष्य

E- साक्ष्य के माध्यम से पुलिस मामले से जुड़े सभी साक्ष्यों को ऑनलाइन जमा करा सकेगी. समय के साथ यह एप गूगल एप आदि प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.

Source: my-lord.in

कॉल सेंटर

डिजिटल न्याय प्रणाली को सुगम रूप से चलाने के लिए 36 सपोर्ट टीमों का गठन किया गया है जो मामले से जुड़े समस्या का हल बताने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Source: my-lord.in

तीन स्वदेशी अपराधिक कानून

एक जुलाई के दिन से देश भर में तीनों नए अपराधिक कानून लागू हो जाएंगे.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: राज्यपाल आनंद बोस सीएम ममता बनर्जी की शिकायत लेकर पहुंचे कलकत्ता HC

अगली वेब स्टोरी