आर्टिकल 19 (1) के तहत मिले मौलिक अधिकार

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 24 Nov, 2024

आर्टिकल 19 (1)

देश के हर नागरिक को संविधान के आर्टिकल 19 के बारे में पता होगा,

Image Credit: my-lord.in

मौलिक अधिकार

क्योंकि यह नागरिकों को देश में किसी भाग में रहने व बोलने व खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी देता है.

Image Credit: my-lord.in

नागरिकों के अधिकार

आर्टिकल 19 के तहत मिले अधिकार देश के नागरिकों तक सीमित होते हैं,

Image Credit: my-lord.in

नागरिकता के साथ मौलिक अधिकार

यानि कि ये मौलिक अधिकार विदेशी लोगो को नहीं दिए जाएंगे, जब तक कि उनके पास भारत की नागरिकता ना हो.

Image Credit: my-lord.in

बोलनेव व्यक्त करने की आजादी

आर्टिकल 19(1) (a)वाक् और अभिव्यक्ति की आजादी से जुड़ा है,

Image Credit: my-lord.in

1(b) शांतिपूर्ण तरीके से विरोध

1(b) लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध, धरना और प्रदर्शन करने की इजाजत देता है,

Image Credit: my-lord.in

एक उद्देश्य के लिए यूनियन बनाना

जैसे एक समुदाय के लोगों को अपनी पहचान के लिए प्रदर्शन करना

Image Credit: my-lord.in

घूमने का अधिकार

1(d) देश के किसी भाग में सुखपूर्वक घूमने का अधिकार,

Image Credit: my-lord.in

नार्थ-ईस्ट में अलग व्यवस्था

फिर भी देश के कुछ भागों में यानि नार्थ-इस्ट रिजन में जाने के लिए स्पेशल परमिट लेनी होती है

Image Credit: my-lord.in

रहने का अधिकार

1(e) के तहत देश के किसी भाग में फैमिली के साथ सेटल होने का अधिकार देता है

Image Credit: my-lord.in

व्यवसाय व पेशा चुनने का अधिकार

1(g) कोई भी व्यवसाय और पेशा करने का अधिकार,

Image Credit: my-lord.in

स्वच्छंद रूप से विचरण

यानि नागरिक देश में कही भी अपनी पसंद की जगह पर रह सकते हैं, घूम सकते हैं और कोई मनपसंद पेशा प्रैक्टिस कर सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

रीजनेबल रिस्ट्रिक्शन्स

हालांकि, लॉ एंड ऑर्डर उत्पन्न होने की स्थिति में इन मौलिक अधिकारों पर रीजनेबल रिस्ट्रिक्शन्स लगाए जा सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: विराट-बुमराह की चिंता लेकिन मेरे पहले फेवरेट... पूर्व CJI ने पसंदीदा गेम के बारे में खोले पाज

अगली वेब स्टोरी