नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) ने 2025 इंटर्नशिप के लिए नई अधिसूचना जारी की है.
Source: my-lord.inनालसा में एक महीने की इंटर्नशिप होती है, जो किसी भी महीने में की जा सकती है.
Source: my-lord.inछात्र इंटर्नशिप शुरू करने से दो महीने पहले आवेदन कर सकते हैं. जैसे इंटर्नशिप मार्च महीने शुरू होनी है तो आप दिसंबर में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
Source: my-lord.inइसले लिए आपको नालसा की अधिकारिक वेबसाइट (https://nalsa.gov.in/) पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा.
Source: my-lord.inएक महीने की इंटर्नशिप में दस दिन का फील्ड वर्क भी होगा,
Source: my-lord.inअंत में आपको एक वर्क रिपोर्ट भी सबमिट करनी पडे़गी.
Source: my-lord.inइंटर्नशिप पूरी करने पर आपको नालसा की ओर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
Source: my-lord.inआपको बता दें कि नालासा द्वारा कराई जा रही एक महीने की यह इंटर्नशिप अनपेड होगी.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!