SC-ST Act मामलों के सुनवाई की हो वीडियो रिकार्डिंग, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया आदेश

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 14 May, 2024

हर SC-ST Act मामलों के सुनवाई की वीडियो रिकार्डिंग होगी, जानें मामला

Image Credit: my-lord.in

सुनवाई की होगी Video Recording

हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसले में कहा है कि SC/ST Act से संबंधित मामलों की न्यायिक सुनवाई सहित सभी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग की जानी चाहिए.

Image Credit: my-lord.in

दो जजों की बेंच ने कहा

मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति सारंग कोटवाल की पीठ ने 31 पन्नों के दिए आदेश में इसका जिक्र किया है.

Image Credit: my-lord.in

जल्द शुरू हो Video Recording

बेंच ने कहा. महाराष्ट्र की सभी अदालतों में जहां भी अत्याचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जानी है, वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करने का निर्देश देते हैं.

Image Credit: my-lord.in

Open Court में भी किया जाए रिकार्ड

बेंच ने आगे कहा. SC/ST Act से संबंधित किसी भी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग करना आवश्यक होगा, भले ही कार्यवाही खुली अदालत में हो.

Image Credit: my-lord.in

क्या कहता है कानून?

अधिनियम की धारा 15-ए (10) में कहा गया है. इस अधिनियम के तहत अपराधों से संबंधित सभी कार्यवाही वीडियो रिकॉर्ड की जाएगी.

Image Credit: my-lord.in

2019 का है मामला

यह मुद्दा 2019 में अपनी जूनियर डॉ. पायल तड़वी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी तीन डॉक्टरों - हेमा आहूजा, भक्ति मेहरे और अंकिता खंडेलवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उठाया गया था.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: जानें किन परिस्थितियों में Curative Petition दायर की जाती है?

अगली वेब स्टोरी