जानें किन परिस्थितियों में Curative Petition दायर की जाती है?

My Lord Team

Source: my-lord.in | 15 Mar, 2024

जानें किन परिस्थितियों में Curative Petition दायर की जाती है?

Source: my-lord.in

Curative Petition

क्यूरेटिव पिटीशन विशेष परिस्थितियों में ही दायर किए जाते हैं, जब इस बात की संभावना हो कि केस से जुड़ा कोई अहम तथ्य नजरअंदाज हो गया हो या छूट गया हो.

Source: my-lord.in

Our Constitution

हमारा संविधान किसी आरोपी व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद भी अपने फैसले की समीक्षा कराने के पर्याप्त मौके देता है.

Source: my-lord.in

विषम परिस्थिति

क्यूरेटिव पिटीशन तब दाखिल की जाती है, जब किसी मुजरिम की राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका और सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज हो गई हो.

Source: my-lord.in

आखिरी उम्मीद

ऐसे में क्यूरेटिव पिटीशन उस मुजरिम के पास मौजूद अंतिम मौका होता है, जिसके ज़रिए वह अपने लिए सुनिश्चित की गई सज़ा में राहत की गुहार लगा सकता है.

Source: my-lord.in

Supreme Court's Power

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 137 के तहत इसकी गारंटी है; जिसके अनुसार, शीर्ष अदालत को अपने द्वारा सुनाए गए किसी भी फैसले या दिए गए आदेश की समीक्षा करने का अधिकार है.

Source: my-lord.in

Year 2002

क्यूरेटिव पिटीशन की अवधारणा 2002 में रूपा अशोक हुर्रा बनाम अशोक हुर्रा और एक अन्य मामले में अस्तित्व में आई.

Source: my-lord.in

Divorce Case

यह एक तलाक का मामला था जो तलाक के आदेश की वैधता पर सवाल उठाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. रूपा अशोक हुर्रा ने आपसी सहमति से तलाक की अनुमति वापस ले ली.

Source: my-lord.in

Principles of Natural Justice

सुप्रीम कोर्ट केवल तभी उपचारात्मक याचिका पर विचार करने के लिए सहमत होता है जब पीड़ित व्यक्ति यह साबित कर सकता है कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन किया गया है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: SC-ST Act मामलों के सुनवाई की हो वीडियो रिकार्डिंग, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया आदेश

अगली वेब स्टोरी