दूसरे की चीज उठाना कब 'चोरी' है? जानें कानून

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 14 Nov, 2024

चोरी की घटनाएं

चोरी की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है.

Source: my-lord.in

पर्स मारना

यह भरी चलती बस, मेट्रो में किसी का पर्स मारना भी है,

Source: my-lord.in

समान को छूना

किसी का समान बिना इजाजत से हिलाना भी चोरी है,

Source: my-lord.in

बिना परमिशन

जैसे किसी की मेज पर पड़ी अंगूठी को उठा लेता है, यहां बिना इजाजत अंगूठी को हिलाना चोरी का अपराध है.

Source: my-lord.in

BNS Section 303

भारतीय नागरिक संहिता (BNS, 2023) की धारा 303 में चोरी को परिभाषित किया गया है,

Source: my-lord.in

चल संपत्ति

किसी दूसरे की कोई चल संपत्ति (Movable Property) को बेईमानी से ले लेना चोरी कहलाता है.

Source: my-lord.in

चोरी सिद्ध करने के आधार

BNS Section 303 के अनुसार, बिना इजाजत किसी दूसरे के समान को हिलाना, जगह से अलग करना चोरी के अपराध को सिद्ध करता है.

Source: my-lord.in

पेड़ काटना

वैसे ही किसी दूसरे के लगे पेड़ को काटता है ताकि पेड़ ले जा सके, चोरी कहलाता है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: दूसरे के नाम से 'वोट' डालने पर होगी इतने साल की जेल?

अगली वेब स्टोरी