बैंक लॉकर की सुविधा का प्रयोग करनेवालों के लिए बड़ी खबर है.
Source: my-lord.inदेश के बड़े बैंकों ICICI, HDFC, SBI और PNB में लॉकर की सुविधाएं को लेकर नियमें बदल गई हैं.
Source: my-lord.inलॉकर के लिए अमूमन रजिस्ट्रेशन चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी भी चुकाना होता है.
Source: my-lord.inसामान्यत: बैंक अपने लॉकर सर्विस को उपलब्ध करवाने से पहले फ्री ट्रायल भी देती है.
Source: my-lord.inबैंक पट्टेदार के रूप में काम करते हैं, जिसमें वार्षिक किराए के आधार पर अपने ग्राहकों लॉकर सुविधा देते हैं.
Source: my-lord.inET की रिपोर्ट, अब देश के बड़े बैंकों में लॉकर का किराया जगह और ब्रांच के हिसाब से चेंज किया गया है.
Source: my-lord.inयह किराया करीब 2000 से लेकर 1500 गांव और शहरी में अलग-अलग है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!