हमे अक्सर सुनने को मिलता है कि किसी वकील को हाईकोर्ट में जज के तौर पर मनोनीत किया गया है.
Source: my-lord.inऐसे में सवाल उठता है कि कितने साल वकालत करने के बाद किसी वकील को जज बनाया जा सकता है,
Source: my-lord.inसंविधान की आर्टिकल 217 में हाईकोर्ट जज बनने के लिए कुछ विशेषताओं का जिक्र है,
Source: my-lord.inजिसमें जज बनने वाले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है,
Source: my-lord.inउसे न्यायिक पद पर कम-से-कम दस साल का अनुभव होना चाहिए,
Source: my-lord.inव्यक्ति के पास हाईकोर्ट में वकालत करने का दस साल का अनुभव हो,
Source: my-lord.inइसके बाद उसके काम और अनुभव को देखते हुए कॉलेजियम जज के तौर पर उसके नाम की सिफारिश कर सकती है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!