कई बार देखते हैं कि कई पड़ोसी एक-दूसरे के घर में बिन बताए चले जाते हैं,
Image Credit: my-lord.inभले ही यह उनकी आपसी सामंजस्य और आपस में दोस्ती को लेकर हो,
Image Credit: my-lord.inलेकिन बिन बताए या चोरी छिपे किसी के घर में किसी व्यक्ति का जाना अपराध है,
Image Credit: my-lord.inबताते चलें कि इस कानून उद्देश्य लोगों के घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
Image Credit: my-lord.inभारतीय न्याय संहिता की धारा 330 (1) घर के सदस्यों से छिपकर घर में जाने को लुर्किंग हाउस-ट्रेसपास बताती है,
Image Credit: my-lord.inवहीं, भारतीय न्याय संहिता की धारा 331, दिन और रात के समय ऐसा करने पर अलग-अलग सजा का प्रावधान करती है,
Image Credit: my-lord.in331 (1) के अनुसार, जो कोई छिपकर घर में घुसपैठ या घर में सेंध लगाने का अपराध करता है, उसे दो साल तक की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
Image Credit: my-lord.in331 (2) के अनुसार, जो कोई सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले छिपकर घर में घुसपैठ या घर में सेंध लगाने का अपराध करता है, उसे तीन साल तक की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!