Hindu Marriage Act: आपसी सहमति से Divorce लेने की प्रक्रिया

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 20 Mar, 2025

भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है. आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए उन्होंने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की.

Image Credit: my-lord.in

फैमिली कोर्ट ने चहल के तलाक पर फैसले सुनाने से पहले कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने से इंकार कर दिया. हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस कूलिंग पीरियड से चहल को राहत देते हुए फैमिली कोर्ट को मामले में त्वरित फैसला लेने को कहा है.

Image Credit: my-lord.in

ऐसे में मन में उत्सुकता जरूर होगी कि क्या आपसी सहमति से भी तलाक लेने में कई प्रक्रियाओं से भी गुजरना होता है? तो आइये जानते हैं कि हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13बी में क्या प्रावधान दिए गए हैं.

Image Credit: my-lord.in

हिंदू मैरिज एक्ट के धारा 14 के अनुसार शादी के साल भर के अंदर किसी भी कपल की तलाक याचिका स्वीकार नहीं की जाएगी. वहीं युजवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी. अदालत के सामने दोनों पक्षों ने दावा किया कि वे पिछले ढ़ाई साल से अलग रह रहे हैं.

Image Credit: my-lord.in

हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13बी (i) के अनुसार, कपल को आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए कम से कम साल भर तक अलग रहना जरूरी है. इसके अलावे आपसी सहमति से तलाक याचिका एक साथ न रहने की असमर्थता, और विवाह को समाप्त करने पर आपसी सहमति ना होने पर भी दायर की जाती है.

Image Credit: my-lord.in

धारा 13-बी(2) के तहत, तलाक याचिका दायर करने यानि पहले चरण के बाद, यदि याचिका वापस नहीं ली जाती है, तो पक्षों को दूसरे चरण के लिए अदालत में जाना पड़ेगा.

Image Credit: my-lord.in

अगर पार्टी तलाक याचिका दायर करने के छह महीने बीतने से पहले कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती. वहीं, अगर छह से अठारह महीने के बीच (Cooling Period) पार्टी तलाक याचिका वापस नहीं लेते हैं, तो अदालत तलाक दे सकती है.

Image Credit: my-lord.in

हालांकि, कुछ मामलों में, जहां पक्षों ने कई वर्षों तक कठिनाइयों का सामना किया है, वे अदालत से विवाह समाप्त करने की प्रार्थना कर सकते हैं. ऐसे मामलों में, छह महीने की कूलिंग पीरियड केवल दुख और पीड़ा को बढ़ाती है, जिसे देखते हुई अदालत कई बार कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करते हुए सीधे तलाक पर फैसला सुनाती है.

Image Credit: my-lord.in

वहीं, तलाक मामलों की सुनवाई के आखिरी चरण में भरण-पोषण और स्थायी मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित कर, अगर कपल को कोई बच्चा है तो उसकी कस्टडी तय करके अदालत तलाक का फैसला सुना सकती है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Divorce Cases में कूलिंग ऑफ पीरियड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

अगली वेब स्टोरी