सुप्रीम कोर्ट में तिरूपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी होने के कथित आरोप से जुड़े मामले की सुनवाई हुई.
Image Credit: my-lord.inसुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार के रवैये से सवाल उठाते हुए कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को बयान देकर लोगों की भावनाओं आहत करने से बचना चाहिए,
Image Credit: my-lord.inइस दौरान सीजेआई ने आंध्र प्रदेश के सीएम के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस बात की अगर जांच चल रही थी, तो वे प्रेस में क्यों गए,
Image Credit: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा, कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.
Image Credit: my-lord.inइस दौरान सुप्रीम कोर्ट को बतया गया कि घी लोकल विक्रेताओं से भी खरीदा गया है जिससे गुणवत्ता की शिकायत आई थी, जिसे लेकर जांच कमेटी ने दुकानदारों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है.
Image Credit: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अभी प्रथम दृष्टतया ये दिखाई नहीं पड़ता कि इस घी का इस्तेमाल प्रसाद बनाने के लिए नहीं किया गया था,
Image Credit: my-lord.inदूसरी गौर करने वाली बात SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी नहीं है, तब तक प्रेस के पास नहीं जाना चाहिए था,
Image Credit: my-lord.inसीजेआई ने स्पष्ट रूप से मामले पर राजनीति करने से रोक लगाते हुए कहा कि ये लाखों लोगों का मामला नहीं, बल्कि करोड़ो लोगों की आस्था का सवाल है. सुप्रीम कोर्ट अब गुरूवार को मामले की सुनवाई करेगी.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!