सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ एक बार फिर एक वकील के रवैये से नाराजगी जाहिर की है.
Source: my-lord.inये वाक्या तब हुआ जब CJI की अगुवाई वाली पीठ पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ इन हाउस जांच मामले की सुनवाई करने वाली थी,
Source: my-lord.inइसी बहस के दौरान सीजेआई के कुछ फैक्ट्स दोहराने पर वकील ने Yeah, Yeah करके जवाब दिया,
Source: my-lord.inजिससे सीजेआई ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें ये रवैया पसंद नहीं है,
Source: my-lord.inये कोर्ट है कोई कॉफी शॉप नहीं है, वे इन सब की इजाजत अपनी अदालत मे नहीं देते है.
Source: my-lord.inसीजेआई ने वकील से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप कैसे एक सुनवाई कर रहे जज को मामले में प्रतिवादी बना सकते हैं.
Source: my-lord.inसीजेआई ने याचिकाकर्ता वकील को मामले में से उनका नाम व पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई का नाम हटाने के निर्देश दिए.
Source: my-lord.inसाथ ही सीजेआई ने अपनी रजिस्ट्री को याचिका पर दोबारा से विचार करने को कहा है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!