इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना प्रचार करने व इलेक्शन लड़ने के लिए जेल में बंद कई नेताओं को अदालत ने कस्टडी पैरोल दी है.
Source: my-lord.inआप के पूर्व पार्षद और मुस्तफाबाद से AIMIM के प्रत्याशी ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट ने कस्टडी पैरोल दी है.
Source: my-lord.inताहिर हुसैन को अदालत ने 12 घंटे तक पुलिस के साथ जेल से बाहर रहेंगे. वहीं, उन्हें 4फरवरी के दिन वापस से सरेंडर करना पड़ेगा.
Source: my-lord.inAIMIM के ओखला से प्रत्याशी शिफा उर रहमान को भी कड़कड़डूमा कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिली है.
Source: my-lord.inशिफा उर रहमान, दिल्ली दंगे के आरोपी है और उन्होंने ताहिर हुसैन को मिले कस्टडी पैरोल के आदेश के आधार राहत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
Source: my-lord.inवहीं, नरेश बाल्यान को कस्टडी पैरोल देने की मांग को अदालत ने खारिज कर दिया है. नरेश बाल्यान मकोका मामले में हिरासत में है.
Source: my-lord.inइससे पहले बाहुबली से नेता बने मुख्तार अंसारी को भी सुप्रीम कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिली है.
Source: my-lord.inसाल 2017 में मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने मऊ विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कस्टडी पैरोल दी थी. दिवंगत बाहुबली नेता को 15 मार्च 2017 से 11 मार्च के लिए कस्टडी पैरोल मिली थी.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!