छह मुख्य कारण जिसकी वजह से कपल ले लेते हैं Divorce

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 01 Oct, 2024

छोटी-छोटी बातों पर तलाक

आज के समय में तलाक के मामलों की संख्या बहुत बढ़ती जा रही है. पति-पत्नी छोटी-छोटी बातों पर तलाक की मांग को लेकर अदालत में पहुंच जाते है.

Image Credit: my-lord.in

तलाक लेने का कारण

तलाक देने से पहले अदालत कुछ कारणों पर विचार करती है, जो हिंदू विवाह अधिनियम के द्वारा तय किए गए है और कपल को तलाक लेने के कारण को सही पाते हैं. वे कारण हैं...

Image Credit: my-lord.in

1. एडल्टरी या एक्सट्रा मैरिटल अफेयर

यदि पति या पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ यौन संबंध है, तो दूसरा पति या पत्नी तलाक मांग सकता है.

Image Credit: my-lord.in

2. क्रूरता

यदि पति या पत्नी में से कोई भी दूसरे के साथ क्रूरता करता है, तो पति या पत्नी तलाक मांग सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

3. दुष्कर्म का दोषी:

जब पति को बलात्कार या अप्राकृतिक यौन संबंध का दोषी पाया जाता है तो इसे तलाक के लिए एक उचित आधार माना जाता है.

Image Credit: my-lord.in

4. सात या अधिक वर्षों से अलग रहने पर

जब सात साल तक पति-पत्नी में से कोई एक लापता हो जाता है या उसके रिश्तेदारों को भी नहीं पता होता, की वह कहा है, तो यह मान लिया जाता है कि उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और यह कारण तलाक के लिए एक उचित आधार होगा.

Image Credit: my-lord.in

5. धर्म परिवर्तन

यदि पति या पत्नी, हिंदू के अलावा अपना धर्म बदलते हैं और दूसरे धर्म में परिवर्तित हो जाते हैं, तो पति या पत्नी धर्मांतरण के आधार पर तलाक की याचिका दर्ज कर सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

6. मानसिक अस्थिरता

यदि पति या पत्नी में से कोई एक मानसिक रूप से इस हद तक अस्थिर है कि याचिकाकर्ता के लिए प्रतिवादी के साथ रहना संभव नहीं होगा, इस आधार पर भी तलाक मांगा जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: तलाक लेने आए कपल को जज साहिबा ने दिला दिए सात फेरों के वचन

अगली वेब स्टोरी