तलाक लेने आए कपल को जज साहिबा ने दिला दिए सात फेरों के वचन

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 01 Oct, 2024

तलाक का मामला

आज के समय में पति-पत्नी छोटी-छोटी बात पर अपने वैवाहिक रिश्ते को खत्म करने की मांग पर अड़ जाते हैं.

Image Credit: my-lord.in

बुर्जुग दंपत्ति ने की तलाक की मांग

ये मामला ठीक इसके उलट है. 58 साल की एक महिला जो अपने पति से कई सालों से साथ में नहीं रह रही है, तलाक की अर्जी लेकर फैमिली कोर्ट में पहुंची.

Image Credit: my-lord.in

तलाक मंजूर करें अदालत

दोनों की शादी के 40 साल हो गए हैं, लेकिन वे दोनों अलग-अलग रहते हैं. अदालत से तलाक देने को कहा.

Image Credit: my-lord.in

जज साहिबा का अनोख तरीका

छत्तीसगढ़ के एक फैमिली कोर्ट के इस मामले में कुछ यूं जादू हुआ कि जज साहिबा ने पति-पत्नी, दोनों को साथ रहने के मना लिया.

Image Credit: my-lord.in

सात फेरों के सातों वचन

जज साहिबा नीलिमा सिंह ने ना केवल कपल को साथ रहने के लिए मनाया बल्कि सात फेरों के वचन भी दिलाए.

Image Credit: my-lord.in

अग्नि के फेरे लेते वक्त वतन

ये वचन वहीं हैं जो हिंदू विवाद में शादी के वक्त वर-वधु अग्नि के सात फेरे लगाते हैं.

Image Credit: my-lord.in

संस्कृत भाषा में सात वचन

ये वचन संस्कृत में होते हैं, जिसे जज साहिबा ने अपनी ऑफिस में हिंदी में फ्रेम करके लगवाया है.

Image Credit: my-lord.in

साथ रहने को राजी हुए दंपत्ति

जज साहिबा ने कपल को इसे पढ़ने को कहा, जिसे पढ़ते वक्त दोनों भावुक हो गए और अपने बीच पनपे गिले-शिकवे को मिटाने को तैयार हो गए. दोनों ने अपनी तलाक की अर्जी वापस ले ली.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: छह मुख्य कारण जिसकी वजह से कपल ले लेते हैं Divorce

अगली वेब स्टोरी