आज के समय में पति-पत्नी छोटी-छोटी बात पर अपने वैवाहिक रिश्ते को खत्म करने की मांग पर अड़ जाते हैं.
Source: my-lord.inये मामला ठीक इसके उलट है. 58 साल की एक महिला जो अपने पति से कई सालों से साथ में नहीं रह रही है, तलाक की अर्जी लेकर फैमिली कोर्ट में पहुंची.
Source: my-lord.inदोनों की शादी के 40 साल हो गए हैं, लेकिन वे दोनों अलग-अलग रहते हैं. अदालत से तलाक देने को कहा.
Source: my-lord.inछत्तीसगढ़ के एक फैमिली कोर्ट के इस मामले में कुछ यूं जादू हुआ कि जज साहिबा ने पति-पत्नी, दोनों को साथ रहने के मना लिया.
Source: my-lord.inजज साहिबा नीलिमा सिंह ने ना केवल कपल को साथ रहने के लिए मनाया बल्कि सात फेरों के वचन भी दिलाए.
Source: my-lord.inये वचन वहीं हैं जो हिंदू विवाद में शादी के वक्त वर-वधु अग्नि के सात फेरे लगाते हैं.
Source: my-lord.inये वचन संस्कृत में होते हैं, जिसे जज साहिबा ने अपनी ऑफिस में हिंदी में फ्रेम करके लगवाया है.
Source: my-lord.inजज साहिबा ने कपल को इसे पढ़ने को कहा, जिसे पढ़ते वक्त दोनों भावुक हो गए और अपने बीच पनपे गिले-शिकवे को मिटाने को तैयार हो गए. दोनों ने अपनी तलाक की अर्जी वापस ले ली.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!