'विश्व मेन्सट्रुअल डे' से पहले सिक्किम HC ने महिला वर्कर्स को दी बड़ी सौगात

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 29 May, 2024

विश्व मेन्सट्रुअल डे

हर साल 28 मई के दिन 'विश्व मेन्सट्रुअल डे' मनाया जाता है.

Source: my-lord.in

सिक्किम हाईकोर्ट

इस बार, मेन्सट्रुअल डे से पहले सिक्किम हाईकोर्ट ने रजिस्ट्री में कार्यरत महिलाओं को बड़ी सौगात दी है.

Source: my-lord.in

मेन्सट्रुअल लीव

सिक्किम हाईकोर्ट ने अपनी रजिस्ट्री में कार्यरत महिला वर्कर्स को 'मेन्सट्रुअल लीव' देने का ऐलान किया है.

Source: my-lord.in

रजिस्ट्री महिला वर्कर्स

Source: my-lord.in

रेगुलर लीव से अलग

मेन्सुट्रुअल लीव को रेगुलर छुट्टियों में से नहीं घटाया जाएगा.

Source: my-lord.in

मेडिकल ऑफिसर

महिला कर्मचारियों को ये लीव लेने के लिए हाईकोर्ट मेडिकल ऑफिसर से रेकोमेंडेशन लेनी होगी.

Source: my-lord.in

मिलेगी छुट्टी

हाईकोर्ट के मेडिकल ऑफिसर से अनुमति मिलने के बाद ही छुट्टी का लाभ उठा पाएंगी.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: 'तो रेगुलर बेल के लिए जाइये', सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने खारिज की केजरीवाल की याचिका

अगली वेब स्टोरी