'स्लीप डिवोर्स' का सीधा सा मतलब है कि पार्टनर एक साथ सोने के बजाय अलग-अलग कमरे में सोना पसंद करते हैं.
Source: my-lord.inये तरीका तब अपनाई जाती है, जब कपल को साथ सोने में परेशानी आती है.
Source: my-lord.inपार्टनर के अलग-अलग सोने की इसी घटना को स्वीप डिवोर्स का नाम दिया गया है.
Source: my-lord.inपार्टनर द्वारा ऐसा करने के पीछे की वजह अत्यधिक खर्राटे लेना, बैचेनी और भिन्न Sleep-Wake Cycle का होना है.
Source: my-lord.inनींद पूरा न होने की वजह से पार्टनर के आपसी रिश्ते पर प्रभाव पड़ना, जिसके परिणामस्वरूप अलग-अलग सोना है,
Source: my-lord.inइसी घटना को जानकार स्लीप डिवोर्स का नाम दे रहे हैं. स्लीप डिवोर्स की घटना समाज को धीरे-धीरे प्रभावित कर रही हैं.
Source: my-lord.inअमेरिकन अकेडमी ऑफ मेडिसीन (AASM) की एक शोध से पता चला कि अमूमन एक-तिहाई लोग अलग-अलग सोते हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!