स्लीप डिवोर्स! कपल्स के बीच अब ये कौन-सी नई बला मार्केट में आई

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 28 May, 2024

स्लीप डिवोर्स

'स्लीप डिवोर्स' का सीधा सा मतलब है कि पार्टनर एक साथ सोने के बजाय अलग-अलग कमरे में सोना पसंद करते हैं.

Source: my-lord.in

सोने में परेशानी

ये तरीका तब अपनाई जाती है, जब कपल को साथ सोने में परेशानी आती है.

Source: my-lord.in

अलग-अलग सोना

पार्टनर के अलग-अलग सोने की इसी घटना को स्वीप डिवोर्स का नाम दिया गया है.

Source: my-lord.in

पीछे की वजह

पार्टनर द्वारा ऐसा करने के पीछे की वजह अत्यधिक खर्राटे लेना, बैचेनी और भिन्न Sleep-Wake Cycle का होना है.

Source: my-lord.in

आपसी रिश्तें

नींद पूरा न होने की वजह से पार्टनर के आपसी रिश्ते पर प्रभाव पड़ना, जिसके परिणामस्वरूप अलग-अलग सोना है,

Source: my-lord.in

बढ़ रही

इसी घटना को जानकार स्लीप डिवोर्स का नाम दे रहे हैं. स्लीप डिवोर्स की घटना समाज को धीरे-धीरे प्रभावित कर रही हैं.

Source: my-lord.in

AASM की स्टडी

अमेरिकन अकेडमी ऑफ मेडिसीन (AASM) की एक शोध से पता चला कि अमूमन एक-तिहाई लोग अलग-अलग सोते हैं.

Source: my-lord.in

स्लीपिंग पैटर्न

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: 'विश्व मेन्सट्रुअल डे' से पहले सिक्किम HC ने महिला वर्कर्स को दी बड़ी सौगात

अगली वेब स्टोरी