नाबालिग पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार (Rape) है, चाहे इसमें उसकी सहमति हो.
Source: my-lord.inवहीं नाबालिग पत्नी से संबंध बनाने पर पति के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.
Source: my-lord.inबॉम्बे हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी याचिकाकर्ता (पति) को POCSO Act के तहत मिले सजा को बरकरार रखते हुए कहा.
Source: my-lord.inहाईकोर्ट ने साफ कहा कि नाबालिग लड़की से संबंध बनाना रेप है, भले ही उसकी सहमति हो या नहीं.
Source: my-lord.inसाल 2019 की घटना है, जब महिला ने FIR दर्ज कराते हुए दावा किया कि नाबालिग रहते लड़के ने कई बार संबंध बनाए, उससे शादी का वादा किया.
Source: my-lord.inजब वह 31 सप्ताह की गर्भवती हुई, तो लड़के ने शादी से इंकार किया. पत्नी ने दावा किया कि पड़ोसियों के सामने उसने माला पहनाकर झूठी शादी की थी.
Source: my-lord.inजब लड़के (पति) ने बच्चे का पिता होने से इंकार कर दिया, तब लड़की (पत्नी) ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
Source: my-lord.inसुनवाई के दौरान ट्रायल कोर्ट ने व्यक्ति को POCSO Act के तहत दोषी पाया, जिसे व्यक्ति ने बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
Source: my-lord.inहालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को सही पाते हुए पति की याचिका बरकरार रखी है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!