सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस के. विनोज चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की है.
Source: my-lord.inकॉलेजियम ने उनकी सिफारिश में कहा कि ऑल इंडिया वरिष्ठचा सूची में वें 13वें स्थान पर हैं और विधिक क्षेत्र में एक बड़ी अवधि बिताई है.
Source: my-lord.inआइये जानते हैं कि पटना हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन के अब तक करियर की एक झलक...
Source: my-lord.inजस्टिस विनोद चंद्नन को 29 मार्च 2023 के दिन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गए थे.
Source: my-lord.inइससे पहले वे केरल हाईकोर्ट में थे, जहां उन्होंने जज के रूप में 12 साल तक अपनी सेवा दी.
Source: my-lord.inकेरल लॉ अकादमी से पढ़े जस्टिस विनोद चंद्रन ने साल 1991 में वकालत में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.
Source: my-lord.inवकालत करियर में उन्होंने 2007 से 2011 तक सरकारी वकील के तौर पर अपनी सेवा दी.
Source: my-lord.inउसके बाद उन्हें 2011 में एडिशनल जज बनाया गया, वहीं साल 2013 में उन्हें परमानेंट नियुक्त किया गया.
Source: my-lord.inबता दें कि केन्द्र ने कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगा दी तो वे जज के रूप में अपनी सेवा देंगे.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!