भारत के गणराज्य बनने, यानि संविधान को अंगीकार करने के बाद हमारे Supreme Court की स्थापना की गई थी.
Source: my-lord.inदो दिन बाद, आज ही के दिन 1950 में हमारे सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गई थी.
Source: my-lord.inसंविधान के अनुच्छेद 124 के अनुसार, भारत का एक सर्वोच्च न्यायालय होगा. वहीं, आर्टिकल 124 से 147 तक सुप्रीम कोर्ट से जुड़े प्रोवीजन की बात कहता है.
Source: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट से पहले, भारत के लोगों के पास दो अपीलीय अदालत थी, फेडरल कोर्ट ऑफ इंडिया और बिट्रिश प्रिवि काउंसिल.
Source: my-lord.inफेडरल कोर्ट ऑफ इंडिया की स्थापना भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अनुसार साल 1937 में की गई थी.
Source: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट से पहले फेडरल कोर्ट ऑफ इंडिया के पास अपीलीय शक्ति थी. यह सुप्रीम कोर्ट के स्थापना से पहले तक कार्यरत रही.
Source: my-lord.inवहीं, प्रिवि काउंसिल बिट्रि श सम्राज्यों की सबसे बड़ी अपीलीय अदालत होती थी.
Source: my-lord.inभारत के सबसे पहले CJI हरिलाल जे कानिया बने.
Source: my-lord.inआज सुप्रीम कोर्ट के जजो की वर्तमान संख्या भले ही 34 हो, लेकिन शुरूआत में मात्र 11 जज ही हुआ करते थे.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!