आज ही के दिन बना हमारा Supreme Court

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 28 Jan, 2025

संविधान की स्वीकृति

भारत के गणराज्य बनने, यानि संविधान को अंगीकार करने के बाद हमारे Supreme Court की स्थापना की गई थी.

Image Credit: my-lord.in

28 जनवरी 1950

दो दिन बाद, आज ही के दिन 1950 में हमारे सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गई थी.

Image Credit: my-lord.in

संविधान का अनुच्छेद 124

संविधान के अनुच्छेद 124 के अनुसार, भारत का एक सर्वोच्च न्यायालय होगा. वहीं, आर्टिकल 124 से 147 तक सुप्रीम कोर्ट से जुड़े प्रोवीजन की बात कहता है.

Image Credit: my-lord.in

सुप्रीम कोर्ट से पहले

सुप्रीम कोर्ट से पहले, भारत के लोगों के पास दो अपीलीय अदालत थी, फेडरल कोर्ट ऑफ इंडिया और बिट्रिश प्रिवि काउंसिल.

Image Credit: my-lord.in

फेडरल कोर्ट ऑफ इंडिया

फेडरल कोर्ट ऑफ इंडिया की स्थापना भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अनुसार साल 1937 में की गई थी.

Image Credit: my-lord.in

फेडरल कोर्ट रही कार्यरत

सुप्रीम कोर्ट से पहले फेडरल कोर्ट ऑफ इंडिया के पास अपीलीय शक्ति थी. यह सुप्रीम कोर्ट के स्थापना से पहले तक कार्यरत रही.

Image Credit: my-lord.in

प्रिवि काउंसिल

वहीं, प्रिवि काउंसिल बिट्रि श सम्राज्यों की सबसे बड़ी अपीलीय अदालत होती थी.

Image Credit: my-lord.in

सबसे पहले CJI

भारत के सबसे पहले CJI हरिलाल जे कानिया बने.

Image Credit: my-lord.in

11 से 34 जजों की संख्या

आज सुप्रीम कोर्ट के जजो की वर्तमान संख्या भले ही 34 हो, लेकिन शुरूआत में मात्र 11 जज ही हुआ करते थे.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Rape विक्टिम की पहचान उजागर होने पर जिम्मेदार कौन?

अगली वेब स्टोरी