No का मतलब NO... SC से मैरिटल रेप को 'अपराध' घोषित करने की मांग

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 18 Oct, 2024

मैरिटल रेप अपराध नहीं!

हमारे देश में रेप अपराध है, लेकिन मैरिटल रेप को अपवाद मानते हुए अपराध की श्रेणी से बाहर रखा गया है.

Source: my-lord.in

सर्वोच्च अदालत में हुई सुनवाई

मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत में इस मांग से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई.

Source: my-lord.in

जनता बनाम पितृसत्ता की लड़ाई

याचिकाकर्ताओं ने मैरिटल रेप को अपराध बनाने की मांग करते हुए कहा कि ये मामला जनता बनाम पितृसत्ता की लड़ाई है.

Source: my-lord.in

पत्नी 'पीड़ित' है

याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि पति को जबरन संबंध बनाने की छूट दी जा रही हैं क्योंकि पीड़िता पत्नी है.

Source: my-lord.in

No का मतलब No

असल में यदि पत्नी संबंध बनाने से इंकार करती है तो इसका साफ मतलब No ही है, और इसी पर रोक लगाने की मांग को लेकर हमअदालत के पास आए हैं.

Source: my-lord.in

नेपाल में मैरिटल रेप अपराध

हमारे पड़ोसी देश नेपाल में भी ये अपराध है, वहां तो ये कानून विवाह की संस्था को अपमानित नहीं करता है.

Source: my-lord.in

विवाह की संस्था

वहीं केन्द्र ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि पती-पत्नी के बीच बिना रजामंदी के संबंध बनाने को अपराध घोषित करने से विवाह की संस्था अस्थिर होगी.

Source: my-lord.in

मैरिटल रेप अपराध होगा या नहीं?

हालांकि सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवई मंगलवार (22 अक्टूबर) को करेगी.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: मैरिटल रेप अपराध? BNS की अपवाद सूची से हटाने की मांग तेज

अगली वेब स्टोरी