NHAI के नए फैसले ने बढ़ाई Paytm FASTag की मुश्किलें! जानें कैसे

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 14 Mar, 2024

NHAI के नए फैसले ने बढ़ाई Paytm FASTag की मुश्किलें! जानें कैसे

Image Credit: my-lord.in

Paytm Fastag

NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स से कहा है कि 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक का फास्टैग लगा लें.

Image Credit: my-lord.in

अन्य बैंकों की Fastag

वर्तमान समय में कुल 32 बैंक हैं, जो फास्टैग की सुविधा दे रही हैं.

Image Credit: my-lord.in

Toll Plaza पर परेशान होने से बचें

अपने आधिकारिक बयान में NHAI ने कहा है कि टोल प्लाजा पर किसी भी दिक्कत से बचने के लिए अपना फास्टैग बदल लें.

Image Credit: my-lord.in

Balance हैं, तो क्या करें

अगर यूजर्स के फास्टैग में बैलेंस है, तो वे इसका प्रयोग 15 मार्च के बाद भी पेटीएम फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

RBI ने लगाई रोक

यूजर्स अपने पेटीएम फास्टैग एकाउंट को अब दोबारा से रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. RBI ने 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग के रिचार्ज पर रोक लगाया है.

Image Credit: my-lord.in

Paytm Fastag अब बंद

RBI के फैसले के बाद NHAI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को फास्टैग प्रवाइडर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है.

Image Credit: my-lord.in

लगेगा दोगुना शुल्क

कैश से भुगतान करने पर यूजर्स को दोगुना शुल्क देना पड़ेगा.

Image Credit: my-lord.in

IHMCL की वेबसाइट

अगर आपके मन में फास्टैग को लेकर कोई अन्य सवाल हो, तो IHMCL की वेबसाइट आपकी मदद कर सकती हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए बने नये कानून में खास क्या है?

अगली वेब स्टोरी