जानिए जज न्याय बिंदु के बारे में, जिन्होंने केजरीवाल को जमानत दी

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 21 Jun, 2024

स्पेशल जज न्याय बिंदु

स्पेशल जज न्याय बिंदु ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दी.

Image Credit: my-lord.in

दिल्ली हाईकोर्ट

फिलहाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फैसले पर स्टे लगा दिया है. लेकिन केजरीवाल को जमानत देने के बाद जज न्याय बिंदु की खूब चर्चा हो रही है.

Image Credit: my-lord.in

राउज एवेन्य कोर्ट

फिलहाल, जज न्याय बिंदु राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज (पीसी) की भूमिका निभा रही है.

Image Credit: my-lord.in

रोहिणी कोर्ट

न्याय बिंदू दिल्ली के रोहिणी कोर्ट की सीनियर सिविल जज भी रह चुकी हैं.

Image Credit: my-lord.in

क्रिमिनल मुकदमे

उन्होंने अब तक के कार्यकाल में कई सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई की है.

Image Credit: my-lord.in

स्पेशल जज (पीसी एक्ट)

24 अगस्त, 2022 को जज न्याय बिंदु स्पेशल जज(पीसी एक्ट), CBI के तौर पर नियुक्त किया गया.

Image Credit: my-lord.in

Legal Literacy

जज न्याय बिंदु ने पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (DLSA) में Mass Legal Literacy कैम्पेन की शुरूआत की थी.

Image Credit: my-lord.in

मौलिक अधिकार

इस कैम्पेन का उद्देश्य छात्रों में मौलिक अधिकार, पॉक्सो एक्ट के बारे में जागरूक कराना था.

Image Credit: my-lord.in

जज न्याय बिंदु

इससे पता चलता है कि जज विधिक कार्यों के साथ-साथ लोगों में कानून की जागरूकता भी बढ़े, इसे लेकर भी तत्पर हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: लोकसभा में 'प्रोटेम स्पीकर' का क्या कार्य होता है?

अगली वेब स्टोरी