स्पेशल जज न्याय बिंदु ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दी.
Source: my-lord.inफिलहाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फैसले पर स्टे लगा दिया है. लेकिन केजरीवाल को जमानत देने के बाद जज न्याय बिंदु की खूब चर्चा हो रही है.
Source: my-lord.inफिलहाल, जज न्याय बिंदु राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज (पीसी) की भूमिका निभा रही है.
Source: my-lord.inन्याय बिंदू दिल्ली के रोहिणी कोर्ट की सीनियर सिविल जज भी रह चुकी हैं.
Source: my-lord.inउन्होंने अब तक के कार्यकाल में कई सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई की है.
Source: my-lord.in24 अगस्त, 2022 को जज न्याय बिंदु स्पेशल जज(पीसी एक्ट), CBI के तौर पर नियुक्त किया गया.
Source: my-lord.inजज न्याय बिंदु ने पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (DLSA) में Mass Legal Literacy कैम्पेन की शुरूआत की थी.
Source: my-lord.inइस कैम्पेन का उद्देश्य छात्रों में मौलिक अधिकार, पॉक्सो एक्ट के बारे में जागरूक कराना था.
Source: my-lord.inइससे पता चलता है कि जज विधिक कार्यों के साथ-साथ लोगों में कानून की जागरूकता भी बढ़े, इसे लेकर भी तत्पर हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!