IRCTC: ट्रेन छूटने पर भी उसी टिकट से कर पाएंगे यात्रा? जानें नियम

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 12 Nov, 2024

ट्रेन छूटना

देश में ट्रेन छूटने की घटना आम-सी हो गई है,

Image Credit: my-lord.in

त्योहारों का समय

यही घटना त्योहारों के वक्त हो तो ट्रेन छूट जाने से भारी गलती कोई नहीं है.

Image Credit: my-lord.in

हर सीट की बुकिंग

जबकि भारत में हर ट्रेन-हर सीट की अलग बुकिंग होती है,

Image Credit: my-lord.in

टिकट बुकिंग के समय

यहां तक कि टिकट बुक करते वक्त IRCTC सिर्फ इतनी राहत देती है कि

Image Credit: my-lord.in

दूसरे ट्रेन में सीट

अगर एक ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं होने पर दूसरे ट्रेन में सीट बची होने पर जगह देने का आश्वासन देती है.

Image Credit: my-lord.in

सेम टिकट से दूसरी ट्रेन

वैसे खबर की टाइटल देखकर अचंभिच होना तो बनता है कि यह नियम कब लागू और लागू है तो हमें मालूम क्यों नहीं पड़ा

Image Credit: my-lord.in

जनरल टिकट

तो आपके जनरल श्रेणी की टिकट (General Ticket) ऐसी ही सुविधा देती है और ट्रेन का सबसे पुराना बोगी भी है,

Image Credit: my-lord.in

दिन भर के लिए वैलिड

बताते चलें कि अगर आपके जनरल की टिकट है तो आप उस रूट में दिन भर में किसी भी समय ट्रैवल कर सकते है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: केवल महिलाओं पर कार्रवाई कर सकती है ईरान की मोरल पुलिस?

अगली वेब स्टोरी