केवल महिलाओं पर कार्रवाई कर सकती है ईरान की मोरल पुलिस?

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 12 Nov, 2024

अमना महीसी मामला

अमना महीसी की घटना के बाद ईरान की मोरल पुलिस एक बार फिर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट को अरेस्ट करने को लेकर चर्चा में है.

Source: my-lord.in

लड़की को मोरल पुलिस ने मारा

अफवाह ये भी है कि वेस्टर्न मीडिया की माने तो उस लड़की की मौत हो चुकी है, लेकिन ईरान की अधिकारिक मीडिया ने इसे नकारा है.

Source: my-lord.in

केवल महिलाएं?

ऐसे में सवाल है कि क्या ईरान की मोरल पुलिस केवल महिलाओं को इस्लामिक ड्रेस कोड पालन कराने के लिए बनी है?

Source: my-lord.in

ईरान की मोरल पुलिस

बता दें कि मोरल पुलिस का दूसरा अन्य नाम गश्त-ए-इरशाद और गाइडेंस पैटोल (गश्ती) है,

Source: my-lord.in

शरिया अनुसार रहन-सहन

ईरान का समाजिक नियम, जिसमें पहनावे से लेकर घर बाहर निकलने तक का कानून शरिया कानून पर आधारित है,

Source: my-lord.in

पब्लिक में रहने का नियम

जिसके अनुसार, महिला और पुरूष को बनाए गए ड्रेस कोड व पब्लिक में कैसे रहना है, उसे लेकर कानून बनाए गए हैं,

Source: my-lord.in

महिला और पुरूष

कानून के मुताबिक, मोरल पुलिस इन नियमों का पालन नहीं करनेवाली महिला और पुरूष के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: IRCTC: ट्रेन छूटने पर भी उसी टिकट से कर पाएंगे यात्रा? जानें नियम

अगली वेब स्टोरी