पेरू में जल्द ही भारतीय UPI पेमेंट रियल टाइम पेमेंट शुरू होगी,
Source: my-lord.inपेरू, UPI तकनीक अपनाने वाला पहला दक्षिणी अमेरिकी देश बन जाएगा.
Source: my-lord.inदरअसल, NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और रिजर्व बैंक ऑफ पेरू ने UPI जैसी पेमेंट सिस्टम को पेरू देश में लागू करने के लिए पार्टनरशिप की है.
Source: my-lord.inNIPL नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूरी ओनरशिप वाली सब्सिडियरी कंपनी है.
Source: my-lord.inएनआईपीएल ने बयान में कहा कि पेरू साउथ अमेरिका में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम को अपनाने वाला पहला देश बन गया है.
Source: my-lord.inइसने कहा कि, एनआईपीएल और पेरू के केंद्रीय रिजर्व बैंक (BCRP) ने पेरू में यूपीआई जैसी तत्काल टाइमली पेमेंट सिस्टम को सक्षम करने के लिए एक पार्टनरशिप की घोषणा की है.
Source: my-lord.inये रणनीतिक साझेदारी BCRP को देश के अंदर एक कुशल पेमेंट स्टेज स्थापित करने और व्यक्तियों और बिजनेस सेक्टर के बीच तत्काल पेमेंट की सुविधा देने में सक्षम बनाती है.
Source: my-lord.inभुगतान निकाय ने नामीबिया के बाद पेरू साथ समझौता कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में दूसरी साझेदारी की है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!