हर कामकाजी इंसान अपने आय के स्त्रोतो को बढ़ाना चाहते हैं,
Image Credit: my-lord.inइसलिए ये लोग अपने पैसे को निवेश के जरिए बढ़ाना चाहते हैं. तो ऐसे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है,
Image Credit: my-lord.inभारत सरकार की किसान विकास पत्र (KVP) योजना कुछ ऐसा ही स्कीम दे रही है, जिसमें लोगों का बचत दस साल के अंदर डबल हो जाएगा,
Image Credit: my-lord.inकिसान विकास योजना में न्यूनतम निवेश एक हजार रूपये से शुरू होती है और इसकी आखिरी सीमा कुछ नहीं है. आप भारतीय डाक की वेबसाइट पर जाकर इसमें निवेश कर सकते हैं
Image Credit: my-lord.inवहीं किसान विकास योजना में निवेश पर लोगों को 7.5% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा, जो सलाना आधार पर कम्पाउंड होगा.
Image Credit: my-lord.inगणित मिलाए तो किसान विकास योजना के अनुसार आपका निवेश 115 महीनों में डबल हो जाएगा.
Image Credit: my-lord.inजो कि कुल 9 साल 7 महीने के बराबर ही होगा, यानि दस साल पूरे होने में पांच महीने कम.
Image Credit: my-lord.inयोजना के पात्रता की बात करें तो कोई भी 18 वर्ष से ज्यादा के उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है और एक से ज्यादा एकाऊंट खोले जाने की छूट है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!