बजट सत्र में आज इनकम टैक्स बिल, 2025 सदन में पेश किया जा रहा है. बीते दिन विधेयक का ड्रॉफ्ट जारी किया गया था.
Image Credit: my-lord.inआइये जानते हैं कि इनकम टैक्स बिल, 2025 की वो बातें, जो इस बिल को खास बनाती है...
Image Credit: my-lord.inटैक्स बिल की भाषा अन्यथा मुकदमे से बचाएगी. पहले कई अस्पष्ट प्रावधानों के चलते टैक्सपेयर्स और सरकार के बीच मुकदमेबाजी शुरू हो जाया करती थी.
Image Credit: my-lord.inटैक्स ईयर, असेसमेंट और प्रिवियश ईयर के कॉन्सेप्ट को बदल देगा. अब फाइनेंशियस ईयर के साथ ही टैक्स ईयर भी चलेगा. यानि इस साल की कमाई का टैक्स का कैलकुलेशन सेम वर्ष में ही होगा.
Image Credit: my-lord.inन्यू इनकम टैक्स बिल में डिजिटल करेंसी से होनेवाली आय को अघोषित आय में शामिल कर टैक्स का प्रावधान किया गया है. तो ये रही इनकम टैक्स बिल की कुछ खास बातें.
Image Credit: my-lord.inन्यू इनकम टैक्स बिल, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को नए टैक्स स्कीम शुरू करने की स्वतंत्रता देती है. पहले बोर्ड, संसद की अनुमति के बाद ही स्कीम्स शुरू कर सकते थे.
Image Credit: my-lord.inअदालत की जगह अब टैक्स चोरी पर पेनल्टी लगाया जाएगा और अकाउंट तक फ्रीज किया जा सकता है.
Image Credit: my-lord.inकृषि से होनेवाली पर आय पर कुछ शर्तों के तहत छूट मिलेगी.
Image Credit: my-lord.inदो टैक्स रिजीम है, ओल्ड और न्यू. अगर आप ओल्ड टैक्स रिजीम चुनते हैं, तो 50 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा. वहीं न्यू रिजीम में 75 हजार का टैक्स डिडक्शन मिलेगा. स्टैंडर्ड डिडक्शन हर टैक्स भरने वाले आदमी को दिया जाता है.
Image Credit: my-lord.inइनकम टैक्स बिल, 2025 में टैक्स पेजों की संख्या 880 पेजों से घटकर 660 हो गई है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!