CIBIL Score लोन की राशि पर कैसे असर डालती है?

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 12 Feb, 2025

सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर तीन डिजिट का होता है. यह आदमी के वित्तीय क्षमता को दिखाता है.

Image Credit: my-lord.in

क्रेडिट स्कोर

सिबिल स्कोर, आदमी के अकाउंट के क्रेडिट, उसके पर्सनल लोन चुकाने की कैपिबिलटी आदि स्थितियों पर बनती है.

Image Credit: my-lord.in

सिबिल स्कोर के आधार पर Loan

कोई भी ऋणदाता (Money Lenders) आपकी आय (Income) के हिसाब से ही ऋण देगा, ताकि आप उस लोन को चुका पाए.

Image Credit: my-lord.in

लोन चुकाने की जानकारी

सिबिल स्कोर, आपकी लोन लेने व चुकाने की स्थिति की जानकारी देता है.

Image Credit: my-lord.in

Ideal Cibil Score

आइडियल सिबिल स्कोर 750 से ऊपर का माना जाता है और आपको लोन आसानी से मिल जाएगा.

Image Credit: my-lord.in

लोन लेने में मददगार

लेकिन अगर आप पहली बार लोन ले रहे हैं, तो सिबिल स्कोर आपको कम ब्याज पर ज्यादा लोन लेने में मददगार साबित हो सकता है.

Image Credit: my-lord.in

लोन लेने की वजह

लोन कई वजहों से लिया जाता है, हाऊस कार, आदि-आदि. लेकिन अच्छे सिबिल स्कोर की वजह से लोन आपको कम ब्याज में मिल जाएगा.

Image Credit: my-lord.in

सिबिल स्कोर का प्रभाव

उदाहरण के तौर, एक कस्टमर का सिबिल स्कोर 800 है और दूसरे का 500 है,

Image Credit: my-lord.in

कम ब्याज-ज्यादा लोन

अगर ये लोन लेने जाएंगे, तो ऋणदाता (Lender) पांच लाख का लोन पहले कस्टमर को 12% पर देगा, दूसरे कस्टमर को 16% तक पर भी मुश्किल से देगा.

Image Credit: my-lord.in

Loan Amount

इस तरह से आपकी सिबिल स्कोर आपके लोन अमाउंट (Loan Amount) को प्रभावित करते हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Income Tax Bill, 2025 की खास बातें, इन प्वाइंट्स में समझें

अगली वेब स्टोरी