सिबिल स्कोर तीन डिजिट का होता है. यह आदमी के वित्तीय क्षमता को दिखाता है.
Image Credit: my-lord.inसिबिल स्कोर, आदमी के अकाउंट के क्रेडिट, उसके पर्सनल लोन चुकाने की कैपिबिलटी आदि स्थितियों पर बनती है.
Image Credit: my-lord.inकोई भी ऋणदाता (Money Lenders) आपकी आय (Income) के हिसाब से ही ऋण देगा, ताकि आप उस लोन को चुका पाए.
Image Credit: my-lord.inसिबिल स्कोर, आपकी लोन लेने व चुकाने की स्थिति की जानकारी देता है.
Image Credit: my-lord.inआइडियल सिबिल स्कोर 750 से ऊपर का माना जाता है और आपको लोन आसानी से मिल जाएगा.
Image Credit: my-lord.inलेकिन अगर आप पहली बार लोन ले रहे हैं, तो सिबिल स्कोर आपको कम ब्याज पर ज्यादा लोन लेने में मददगार साबित हो सकता है.
Image Credit: my-lord.inलोन कई वजहों से लिया जाता है, हाऊस कार, आदि-आदि. लेकिन अच्छे सिबिल स्कोर की वजह से लोन आपको कम ब्याज में मिल जाएगा.
Image Credit: my-lord.inउदाहरण के तौर, एक कस्टमर का सिबिल स्कोर 800 है और दूसरे का 500 है,
Image Credit: my-lord.inअगर ये लोन लेने जाएंगे, तो ऋणदाता (Lender) पांच लाख का लोन पहले कस्टमर को 12% पर देगा, दूसरे कस्टमर को 16% तक पर भी मुश्किल से देगा.
Image Credit: my-lord.inइस तरह से आपकी सिबिल स्कोर आपके लोन अमाउंट (Loan Amount) को प्रभावित करते हैं.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!