लोग कब देते हैं Stamp Duty? इससे राज्यों ने की 948 अरब रूपये की कमाई

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 11 Feb, 2025

वित्त वर्ष 2024-25

वित्त वर्ष 2024-25 में आवासीय संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से राज्यों को पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 948 अरब रूपये की कमाई हुई है.

Image Credit: my-lord.in

स्टॉम्प ड्यूटी

वहीं, स्टॉम्प ड्यूटी से कमाई में महाराष्ट्र अव्वल रहा, तो बिहार में स्टॉम्प ड्यूटी से आय में 73 फीसदी की कमी आई है.

Image Credit: my-lord.in

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 11 राज्यों की स्टांप और पंजीकरण शुल्क के रूप में कमाई 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.

Image Credit: my-lord.in

कब लगता है Stamp Duty?

आइये जानते हैं कि लोगों को कब स्टॉम्प ड्यूटी देना पड़ता है? और स्टॉम्प ड्यूटी किसके द्वारा लगाया जाता है....

Image Credit: my-lord.in

प्रॉपर्टी घरीदते वक्त

स्टॉम्प ड्यूटी, लोगों को प्रॉपर्टी खरीदते वक्त राज्य को देना पड़ता है.

Image Credit: my-lord.in

राज्य तय करती है Stamp Duty

हर राज्य, अपने सीमा के भीतर स्टॉम्प वैल्यू तय करने को स्वतंत्र है.

Image Credit: my-lord.in

महिलाओं के नाम संपत्ति

तकरीबन, हर राज्य प्रॉपर्टी की खरीद में महिलाओं को रीबेट देती है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: CIBIL Score लोन की राशि पर कैसे असर डालती है?

अगली वेब स्टोरी