लोकसभा चुनाव 2024 में EVM VVPAT को मिलान कराने की बड़ी चर्चा रही.
Source: my-lord.inचर्चा इस वजह से हुई कि ADR नामक एनजीओ ने सभी लोकसभा सीटों पर EVM VVPAT का मिलान आपस में कराने की मांग की.
Source: my-lord.inहालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सभी सीटों पर चुनाव कराने की मांग को रजामंदी नहीं दी.
Source: my-lord.inकाउंटिंग के समय EVM में पड़े वोट का मिलान VVPAT की पर्चियों से किया जाता है.
Source: my-lord.inइसके लिए मतगणना केन्द्र में अलग से एक विशेष कक्ष तय होती है, जिसमें EVM-VVPAT का मिलान किया जाता है.
Source: my-lord.inप्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के पांच EVM-VVPAT को मैच कराने के लिए चुने जाते हैं. इन पांच EVM-VVPAT का चयन रैंडम तरीके से होता है.
Source: my-lord.inचयन के बाद EVM-VVPAT के पर्चियों का आपस में मिलान किया जाता है,
Source: my-lord.inअगर मिलान में किसी कारणवश EVM में पड़े मत और VVPAT की पर्चियों में अंतर आता है.
Source: my-lord.inतो परिणाम के लिए पर्चियों प्रिंटेड पेपर स्लीप को आखिरी परिणाम के तौर स्वीकार किया जाता है.
Source: my-lord.inबता दें, ये सारी गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग की जाती है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!