हाल ही में YSR कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश राज्य में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) मानदंडों में रिलेक्सेशन दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
Source: my-lord.inहालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने भी YSR कांग्रेस की याचिका पर कोई राहत देने से इंकार किया है.
Source: my-lord.inइससे पहले आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने YSR कांग्रेस को रिट याचिका की जगह इलेक्शन पिटीशन दायर करने के निर्देश दिए थे. आइये जानते हैं कि इलेक्शन पिटीशन क्या होती है...
Source: my-lord.inचुनाव याचिका संसदीय या स्थानीय सरकार के चुनावों के परिणामों की वैधता की जांच करने की एक प्रक्रिया है.
Source: my-lord.inदूसरे शब्दों में, इसे संसदीय, विधानसभा या स्थानीय चुनाव में किसी उम्मीदवार के चुनाव को चुनौती देने का कानूनी साधन है.
Source: my-lord.inचुनाव याचिका, उस विशेष राज्य के हाईकोर्ट में दायर की जाती हैं जिसमें चुनाव आयोजित किया गया था.
Source: my-lord.inचुनाव याचिका किसी भी उम्मीदवार या मतदाता द्वारा व्यक्तिगत रूप से चुनाव से संबंधित हाईकोर्ट के प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष दायर की जा सकती है.
Source: my-lord.inकिसी चुनाव पर प्रश्न उठाने वाली चुनाव याचिका परिणाम घोषित होने की तिथि से 45 दिनों की समयावधि के भीतर दायर की जाएगी.
Source: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट में अपील हाईकोर्ट के आदेश देने के बाद तीस दिनों के बाद की जाती है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!