कैसे काम करता है EMI Calculator?

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 04 Nov, 2024

लोन या क्रेडिट कार्ड

अगर कोई व्यक्ति लोन लेता है या क्रेडिट कार्ड पर किसी समान को खरीदता है,

Image Credit: my-lord.in

ईएमआई (EMI)

तो कंपनी वन डाउन पेमेंट के बाद उसे प्रोडक्ट या लोन दे देती है,

Image Credit: my-lord.in

हर महीने की ईएमआई

लेकिन अगले महीने से बकाया राशि उसे ईएमआई (EMI) के जरिए भरना होता है,

Image Credit: my-lord.in

ईएमआई कैलकुलेटर

यहां पर EMI कैलकुलेटर आपको मदद करेगी, बताएगी यही लेकिन थोड़े स्मार्ट तरीके से.

Image Credit: my-lord.in

EMI कैलकुलेट करने का स्मार्ट तरीका

स्मार्ट तरीके से अर्थ है कि EMI कैलकुलेटर, ईएमआई का हिसाब ब्याज, तय महीने और बकाया राशि को ध्यान में रखकर कैलकुलेट करेगी.

Image Credit: my-lord.in

पर्सनल लोन से लेकर होम लोन

EMI कैलकुलेटर होम लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन की महीने की किश्त कैलकुलेट करने में काम आता है.

Image Credit: my-lord.in

बजट के अनुसार करें काम

अगर आप ईएमआई की किस्त सैलरी बजट में फिट आता है, तो आप उस लोन या प्रोडक्ट के लिए जा सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: पुलिस गैंगस्टर एक्ट कब लगाती है? जानें क्या होती है सजा

अगली वेब स्टोरी