आपके आधार से स्कैम! परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले करें ये काम

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 27 Oct, 2024

आधार कार्ड

आधार कार्ड एक पहचान पत्र हैं, जिसका प्रयोग आप ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मोबाइल सिम लेने में कर सकते हैं.

Source: my-lord.in

सिम कार्ड से बैंक अकाउंट

इसका प्रयोग सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक अकाऊंट खोलने तक में इसका प्रयोग होता है,

Source: my-lord.in

आधार का गलत प्रयोग

ऐसे में आपके आधार नंबर का प्रयोग किसी ने गलत किया तौर पर इस्तेमाल किया तो आप इसकी जानकारी जांच कर सकती है,

Source: my-lord.in

Aadhar Authentication History

आपको आधार Uidai.gov.in की साइट पर Aadhar Authentication history पर जाएं

Source: my-lord.in

आधार का मिस्यूज

जहां से यह पता चलेगा कि पिछले छह महीने से आपके आधार का किसी ने यूज किया है या नहीं!

Source: my-lord.in

1947 पर करें कॉल

अगर आपके आधार का किसी ने यूज किया है तो इसकी शिकायत आप 1947 पर कॉल करके दे सकते हैं,

Source: my-lord.in

दर्ज कराएं शिकायत

इसके अलावे help@uidai.gov.in पर ईमेल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, साथ ही uidai.gov.in/File-complaint कर सकते हैं

Source: my-lord.in

होगी कार्रवाई

इसके बाद संबंधित संबंधित शिकायत पर कार्रवाई कर दुरूपयोग को कम करने की कोशिश करेंगे.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: वकालत से CJI बनने तक... वर्तमान और अगले चीफ जस्टिस में कितनी समानता!

अगली वेब स्टोरी