आपका Aadhar Card,कोई और कर रहा इस्तेमाल? ऐसे करें पता

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 27 Oct, 2024

आधार कार्ड

आजकल हर छोटी काम के लिए भी आधार कार्ड मांग लिया जाता है.

Source: my-lord.in

मोबाइल सिल लेने तक

सिम लेने से लेकर तमाम जगहों पर आधार कार्ड के प्रयोग से उसके दुरूपयोग का खतरा बढ़ जाता है.

Source: my-lord.in

किसी और ने किया आधार का प्रयोग

तो घबराएं नहीं! आपने या किसी और ने आपके आधार का कहां प्रयोग किया है आप आसानी से चेक कर सकते हैं

Source: my-lord.in

Uidai.gov.in

सबसे पहले Uidai.gov.in (आधार की ऑफिसियल वेबसाइट) पर जाएं

Source: my-lord.in

Aadhar Authentication History

वहां वेबसाइट की मेन पेज पर आधार सर्विसेज की श्रेणी में आपको Aadhar Authentication History के सेक्शन पर क्लिक करना है,

Source: my-lord.in

जरूरी डिटेल्स भरें

जहां आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा, एक कैप्चा फिल करना होगा, इसके आपको सेंड ओटीपी पे क्लिक करें,

Source: my-lord.in

आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर

लिंक्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए ओटीपी आएगा, उसे फिल कर सबमिट करें,

Source: my-lord.in

छह महीने का हिसाब

आपको पिछले छह महीने का पूरा हिसाब मिल जाएगा कि आपने आधार कार्ड का कहां-कहां प्रयोग किया है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: आपके आधार से स्कैम! परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले करें ये काम

अगली वेब स्टोरी