आपका Aadhar Card,कोई और कर रहा इस्तेमाल? ऐसे करें पता

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 27 Oct, 2024

आधार कार्ड

आजकल हर छोटी काम के लिए भी आधार कार्ड मांग लिया जाता है.

Image Credit: my-lord.in

मोबाइल सिल लेने तक

सिम लेने से लेकर तमाम जगहों पर आधार कार्ड के प्रयोग से उसके दुरूपयोग का खतरा बढ़ जाता है.

Image Credit: my-lord.in

किसी और ने किया आधार का प्रयोग

तो घबराएं नहीं! आपने या किसी और ने आपके आधार का कहां प्रयोग किया है आप आसानी से चेक कर सकते हैं

Image Credit: my-lord.in

Uidai.gov.in

सबसे पहले Uidai.gov.in (आधार की ऑफिसियल वेबसाइट) पर जाएं

Image Credit: my-lord.in

Aadhar Authentication History

वहां वेबसाइट की मेन पेज पर आधार सर्विसेज की श्रेणी में आपको Aadhar Authentication History के सेक्शन पर क्लिक करना है,

Image Credit: my-lord.in

जरूरी डिटेल्स भरें

जहां आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा, एक कैप्चा फिल करना होगा, इसके आपको सेंड ओटीपी पे क्लिक करें,

Image Credit: my-lord.in

आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर

लिंक्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए ओटीपी आएगा, उसे फिल कर सबमिट करें,

Image Credit: my-lord.in

छह महीने का हिसाब

आपको पिछले छह महीने का पूरा हिसाब मिल जाएगा कि आपने आधार कार्ड का कहां-कहां प्रयोग किया है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: आपके आधार से स्कैम! परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले करें ये काम

अगली वेब स्टोरी