शिल्पा शेट्टी-रिचर्ड गेरे किसिंग केस में Bombay High Court ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 10 Jan, 2023

शिल्पा शेट्टी-रिचर्ड गेरे किसिंग केस

2007 में राजस्थान में AIDS जागरुकता अभियान में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे ने सार्वजनिक रूप से शिल्पा शेट्टी को किस कर लिया था.

Image Credit: my-lord.in

शिल्पा शेट्टी-रिचर्ड गेरे किसिंग केस

तीन एफआईआर दर्ज की गईं थीं. अभिनेत्री पर IPC की धारा 292, 293, 294 (अश्लीलता), सूचना प्रौद्योगिकी और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध)अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Image Credit: my-lord.in

शिल्पा शेट्टी-रिचर्ड गेरे किसिंग केस

शिल्पा की ओर से दो आवेदन दायर किए गए. IPC की धारा 239 (पुलिस रिपोर्ट और दस्तावेजों पर विचार करने के बाद आरोपमुक्ति) और धारा 245 (साक्ष्य पर विचार करने के बाद आरोप मुक्त) के तहत आरोपमुक्त करने की मांग की गई थी.

Image Credit: my-lord.in

शिल्पा शेट्टी-रिचर्ड गेरे किसिंग केस

धारा 239 के तहत डिस्चार्ज करने की मिली अनुमति, लेकिन धारा 245 के तहत आवेदन हुआ खारिज क्योंकि सम्मन विचारणीय (summons triable case) मामले में डिस्चार्ज का कोई प्रावधान नहीं था. हाई कोर्ट में शेट्टी ने CRPC की धारा 245 के तहत आवेदन खारिज होने को दी चुनौती.

Image Credit: my-lord.in

शिल्पा शेट्टी-रिचर्ड गेरे किसिंग केस

एकल पीठ के जज आरजी अवाचट ने भी शिकायतकर्ता, एक वकील, जिसने जयपुर में शिकायत दर्ज कराई थी, से याचिका का जवाब देने को कहा.

Image Credit: my-lord.in

शिल्पा शेट्टी-रिचर्ड गेरे किसिंग केस

साल 2011 में शिल्पा शेट्टी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी कि तीनों मामलों को एक साथ मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए.

Image Credit: my-lord.in

शिल्पा शेट्टी-रिचर्ड गेरे किसिंग केस

इस मामले की शुरुआत 2007 में हुई थी. अब 15 साल बाद शिल्पा शेट्टी को कोर्ट से मिली थोड़ी राहत.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्यों चर्चित है प्रकाश सिंह मामले में SC का जजमेंट?

अगली वेब स्टोरी