Bihar Land Survey: पैतृक संपत्ति का मौखिक बंटवारा नहीं होगा मान्य

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 19 Feb, 2025

बिहार लैंड सर्वे

बिहार में लैंड सर्वे की जा रही है. सर्वे को लेकर आई नई जानकारी के अनुसार अब नया खेसरा-खतियान बनाया जाएगा.

Image Credit: my-lord.in

पैतृक संपत्ति का बंटवारा

नई सूचना के अनुसार, मौखिक बंटवारे या गैर-रजिस्टर्ड दस्तावेजों की कोई वैल्यू नहीं होगी. बंटवारे का रजिस्टर्ड दस्तावेज बनाना आवश्यक है.

Image Credit: my-lord.in

मौखिक तौर हुए बंटवारे को मान्यता नहीं

वहीं पैतृक संपत्ति का नया खतियान बनवाने के लिए परिवारों में हुए मौखिक बंटवारे को मान्यता नहीं दी जाएगी है.

Image Credit: my-lord.in

बंटवारे का कागज

नई सूचना के अनुसार, मौखिक बंटवारे या गैर-रजिस्टर्ड दस्तावेजों की कोई वैल्यू नहीं होगी. बंटवारे का रजिस्टर्ड दस्तावेज बनाना आवश्यक है.

Image Credit: my-lord.in

परिवार का साझा खतियान

अगर ऐसा नहीं होगा तो पैतृक संपत्ति का संयुक्त खतियान बनाया जाएगा, उसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होंगे.

Image Credit: my-lord.in

जमाबंदी और खतियान की नकल

रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट के तौर पर जमीन की रैयत के संबंध में आवश्यक दस्तावेजों में जमाबंदी और खतियान की नकल शामिल है.

Image Credit: my-lord.in

संपत्ति की स्वघोषणा

साथ ही लोगों को संपत्ति की स्व घोषणा करते समय विभिन्न दस्तावेजों, जैसे जमाबंदी और खतियान की नकल, प्रदान करना जरूरी होगा.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Bihar Land Survey: जमीन जो जोत में है, लेकिन कागजों में नहीं! जानें उसका क्या होगा

अगली वेब स्टोरी