Bihar Land Survey: खानदानी जमीन का नया खतियान बनेगा, लेकिन ये कागज रखना जरूरी

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 19 Feb, 2025

बिहार में जमीनी सर्वे

बिहार में जमीन सर्वे का कार्य जारी है, जिसमें खानदानी जमीन के नए खतियान बनाने को लेकर अपडेट जारी की गई है. खतियान में जमीन से जुड़ी पूरी जानकारी होती है.

Image Credit: my-lord.in

खानदानी या पैतृक जमीन का नया खतियान

इस खानदानी या पैतृक जमीन के खतियान के लिए बंटवारे का रजिस्टर्ड दस्तावेज आवश्यक है, मौखिक बंटवारे को मान्यता नहीं दी जाएगी.

Image Credit: my-lord.in

संपत्ति का मौखिक बंटवारा मान्य नहीं

रजिस्टर्ड दस्तावेज के बिना जमीन बदलने का समझौता मान्य नहीं होगा, और

Image Credit: my-lord.in

नया खेसरा- खतियान

सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद ही नया खतियान जारी किया जाएगा, जिससे नए खतियान में खेसरा नंबर में बदलाव होगा.

Image Credit: my-lord.in

रजिस्टर्ड कागजात

वहीं, नया खतियान जारी करने से पहले अधिकारी जांच में आपके रजिस्टर्ड कागजात देखेंगे.

Image Credit: my-lord.in

खतियान से मालगुजारी के कागजात

स डॉक्यूमेंट में लोगों को जमीन की रैयत के संबंध में स्व घोषणा के समय अपनी जमीन का रकबा, चौहद्दी, खेसरा की जानकारी, जमाबंदी यानी मालगुजारी रसीद की फोटो कॉपी, खतियान का नकल आदि डॉक्यूमेंट्स देना जरूरी होगा.

Image Credit: my-lord.in

ऑनलाइन डॉक्यूमेंट भी चलेगा

साथ ही अगर मालगुजारी की ऑनलाइन रसीद कट रही है तो वह रसीद भी देनी होगी.

Image Credit: my-lord.in

संपत्ति की दावेदारी

इसके बाद ही जमीन को नए खतियान में संबंधित व्यक्ति नाम चढ़ाया जाएगा.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Bihar Land Survey: पैतृक संपत्ति का मौखिक बंटवारा नहीं होगा मान्य

अगली वेब स्टोरी