बिहार में जमीन सर्वे का कार्य जारी है, जिसमें खानदानी जमीन के नए खतियान बनाने को लेकर अपडेट जारी की गई है. खतियान में जमीन से जुड़ी पूरी जानकारी होती है.
Image Credit: my-lord.inइस खानदानी या पैतृक जमीन के खतियान के लिए बंटवारे का रजिस्टर्ड दस्तावेज आवश्यक है, मौखिक बंटवारे को मान्यता नहीं दी जाएगी.
Image Credit: my-lord.inरजिस्टर्ड दस्तावेज के बिना जमीन बदलने का समझौता मान्य नहीं होगा, और
Image Credit: my-lord.inसभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद ही नया खतियान जारी किया जाएगा, जिससे नए खतियान में खेसरा नंबर में बदलाव होगा.
Image Credit: my-lord.inवहीं, नया खतियान जारी करने से पहले अधिकारी जांच में आपके रजिस्टर्ड कागजात देखेंगे.
Image Credit: my-lord.inस डॉक्यूमेंट में लोगों को जमीन की रैयत के संबंध में स्व घोषणा के समय अपनी जमीन का रकबा, चौहद्दी, खेसरा की जानकारी, जमाबंदी यानी मालगुजारी रसीद की फोटो कॉपी, खतियान का नकल आदि डॉक्यूमेंट्स देना जरूरी होगा.
Image Credit: my-lord.inसाथ ही अगर मालगुजारी की ऑनलाइन रसीद कट रही है तो वह रसीद भी देनी होगी.
Image Credit: my-lord.inइसके बाद ही जमीन को नए खतियान में संबंधित व्यक्ति नाम चढ़ाया जाएगा.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!